SOME FACTS OF HUMAN BRAIN
जैसे की हम सब जानते की दिमांग हमारे शरीर का सबसे मह्त्बपूर्ण हिस्सा होता है इसके बिका हम कुछ भी नहीं कर सकते है यहाँ हम कह सकते है की बिना दिमांग के मनुष्य की तुलना एक जानवर के सामान कर दी गई है। कहते है न क्या आप में दिमांग नहीं है ?
चलिए जानते है ५ वो FACTS जो दिमांग की वजह से हम सब को Extraodinary में Convert करते है।
- हमारे दिमांग का वजन 3 Pounds है और इसके साथ ही जब हमें कुछ महसूस होता है तो ये दिमांग ही होता है जो ये बताता है की ये क्या है।
- अगर हमारे दिमांग में खून जाना बंद हो जाये तो हम 5-10 सेकंड के अंदर बेहोश हो जायेगे। और कई बार सर पर चोट लगने की वजह से लोग मर भी जाते है।
- क्या आप जानते की जब हम सुबह जागते है तब हमारा दिमांग कितने ऊर्जा निकलता है ,हम 23 वाट्स ऊर्जा हमारे दिमांग से निलती है तभी कहते है सुबह अच्छा होता। एक सकारात्मक सोच बहुत कुछ बदल सकती है।
- मनुष्य के मरने के बाद उसका दिमांग 5-6 मिनट तक काम करता रहता है।
- और सबसे अहम पॉइंट यह की जैसे जैसे मनुष्य की आयु बढ़ती जाती है मतलब जब वह बूढ़ा हो जाता है तब दिमांग के काम करने की गति कम हो जाती है।